दोस्तों,
Bsc एग्रिकल्चर की पढ़ाई कंप्लीट हो जाने के बाद आपकी जिंदगी कैसी होगी। ये सवाल आपके मन में कभी ना कभी जरूर आया होगा। आप बीएससी एग्रिकल्चर से पढ़ाई कर रहे है या बीएससी एग्रिकल्चर लेने का आपने मन बना लिया है।
तो ये बात आपको पता होनी चाहिए ,की बीएससी एग्रिकल्चर की पढ़ाई कंप्लीट होने के बाद आपकी जिंदगी कैसी होगी।
आपने अपनी लाइफ में बहुत से डिसीजन लिए है उन्ही डिसीजन में से एक है बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई करना है ।
जब आप बीएससी एग्रीकल्चर से कंप्लीट कर लेंगे तब आप एक एग्रीकल्चर का एक एजुकेटेड पर्सन बन जाते है अब इसी समय का डिसीजन और आपकी आर्थिक स्थिति आपकी आगे की जिंदगी का निर्धारण करती आपको जानकर हैरानी होगी।
बीएससी एग्रिकल्चर कंपलीट होते होते आपके माइंड पर कई तरह के प्रेसर आना शुरू हो जाएंगे। आपको कई तरह के नेगेटिव थॉट्स भी आ सकते है अगर आपने पढ़ाई अच्छे से नही की रही होगी तो आपको कृषि से जुड़े व्यवसाय में जाना पड़ सकता है अगर आप किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से बीएससी एग्रिकल्चर कंपलीट कर रहे है तो आपको प्लेसमेंट भी मिल जायेगा जिससे आप जॉब करने करने के लिए किसी कंपनी में चले जायेंगे। लेकिन जब प्लेसमेंट भी नही मिलता है तब कृषि छात्र जॉब सर्च करना शुरू कर देते है जितनी भी वेकेंसी आती है उनका फॉर्म भरना शुरू कर देते है।
और जिन कृषि छात्रों की आर्थिक स्थिति सही होती है वो कृषि छात्र एमएससी एग्रिकल्चर करने का डिसीजन लेते है।
कई कई छात्र खुद को आर्थिक रूप से कमजोर मान कर आगे की पढ़ाई छोड़ देते है जोकि गलत है आप पैसे की बचत अभी से करना शुरू कर दें जिससे भविष्य में आपको पढाई से संबंधित समस्या का सामना न करना पड़े आप आपने पैरेंट्स से अभी से कह दीजिए की वो आपकी पढ़ाई के लिए पैसे की बचत करें। क्योंकि आपको आगे की पढ़ाई भी करनी है
आपको अपनी पढ़ाई से समझौता नही करना है इसलिए आप समय से पहले खुद को तैयार रखे बीएससी एग्रिकल्चर करने के बाद मुख्य समस्या आना शुरू हो जाता है इसलिए आप अपने आपको हर एक पहलू से पहले ही बचा के रखे ।
और उन लोगो से दूरी बना ले जो कहते है कृषि लेके आपने गलत किया है दोस्तो आपको बता दे कि डिसीजन लेने के बाद उसे सही गलत नजरिए से नही देखा जाता है बस जो आपने डिसीजन लिया है उससे खुद को कैसे इम्प्रूव करते है उससे कैसे फायदा लें ये मायने रखता है
बीएससी एग्रिकल्चर से रिलेटेड कई जॉब्स है जिनके बारे में आपको पहले से ही पता होना चाहिए जिससे आप खुद को समय आने से पहले तैयार रख सके। अन्यथा की स्थित में नुकसान भी हो सकता है ऐसे तमाम कृषि से जुड़े जॉब्स का वीडियो चैनल पर मौजूद है वीडियो का लिंक डिस्क्रिप्शन में मिल जायेगा। आप देख सकते हैं।
हमारा जीवन हमारे अनुसार चले । सुखमय जीवन हो हम सबका
Comments
Post a Comment